श्रीनगर. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके के द्वारा संचालित हृदय परियोजना के माध्यम से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिंघिया मे नया शौचालय निर्माण की आधारशिला मुखिया प्रेम प्रकाश मंडल,सरपंच मुकेश कुमार यादव ,केजीविके सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य दीपनारायन राय ने संयुक्त रूप से रखी. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि स्वच्छता के लिए शौचालय जरूरी है. केजीविके सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि हृदय परियोजना के माध्यम से प्रखंड के छह ग्राम में कार्य हो रहे हैं. इसी परियोजना के माध्यम से इस विद्यालय में छात्र और छात्राओ के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसेली में नया शौचालय निर्माण और दो आंगनबाड़ी में नवीकरण कार्य किया जा रहा है . इस अवसर पर वार्ड सदस्य, धीरेंद्र शर्मा, पुरण शर्मा दीपक कुमार, राजू यादव, गोलू कुमार, अमित कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें