नल-जल योजना के पाइप से रिसाव, सड़कों पर बह रहा पानी, बढ़ी परेशानी
राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना पूर्णिया में बेहाल है.
By AKHILESH CHANDRA | April 18, 2025 6:59 PM
पूर्णिया. राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना पूर्णिया में बेहाल है. आलम यह है कि घरों तक नल पहुंचा नहीं और सड़क किनारे बिछायी गयी पाइप का पानी सड़कों पर बेकार बह रहा है. कई मुहल्लों की सड़कें जलजमाव की त्रासदी झेल रही हैं जबकि आमजन परेशान हैं. शहर के वार्ड 04 के कोशिकी नगर सहित विभिन्न मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से बिन बरसात का जलजमाव है. आसपास के मुहल्लों में बाजार और स्कूल जाने-आने में परेशानी हो रही है.
यह समस्या लगभग शहर के कई मोहल्ले में है. इससे पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. यहां विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. पाइप लाइन लीकेज का सुधार कार्य अगर समय पर नहीं किया जाता है तो पानी की बर्बादी होगी. पिछले तीन-चार दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र कई विकास कार्य की योजना चल रहा है, लेकिन उनको सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. लोगों ने नगर आयुक्त से से मांग की है कि शीघ्र ही पेयजल पाइप लाइन का सुधार कार्य किया जाए, जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके.
कहती हैं पार्षद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .