गुरुद्वारा मार्केट की दुकानों से अवैध कब्जा हटाने को ले होगी कानूनी प्रक्रिया

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया आश्वासन

By AKHILESH CHANDRA | July 1, 2025 6:39 PM
an image

दौरे पर आए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने दिया आश्वासन

गुरुद्वारे की दुकानों पर जबरन कब्जा को लेकर की गयी थी शिकायत

पूर्णिया. बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एवं तख्त श्री हरिमंदर साहिब पटना साहिब के उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह की पहल पर गुरुद्वारे के अंतर्गत बने मार्केट की दुकानों से अवैध कब्जा हटाने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाएगी. सिंह बीते रविवार को पूर्णिया गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे जहां उन्होंने अनेक गंभीर मसलों पर विचार-विमर्श के बाद गलत तरीके से कब्जा की शिकायत पर कानूनी तरीके से कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर पूर्णिया गुरुद्वारा साहिब कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लल्ली ने बताया कि उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह पूर्णिया एवं कटिहार के दौरे के क्रम में पूर्णिया पहुंचे थे. इसी कड़ी में उन्होंने पूर्णिया गुरुद्वारा साहब पहुंचकर वहां की प्रबंधक कमेटी और सिख संगत के लोगों से वार्ता की. श्री लल्ली ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा गुरुद्वारे की दुकानों पर जबरन कब्जा को लेकर पूर्णिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इसकी लिखित शिकायत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग से की गयी थी. इसको संज्ञान में लेते हुए आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ताकि गुरुद्वारे की दुकानों को कब्जा मुक्त कराया जा सके. उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष श्री सिंह ने पूर्णिया निवासी ज्ञानी पूरन सिंह के बड़े पुत्र, जिनकी पिछले कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उनके परिजनों से मिले और गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version