बिहार में आसमान से बरसी मौत! वज्रपात से दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत

Bihar: पूर्णिया जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. वज्रपात की चपेट में आकर दो महिलाओं की जान चली गई. दोनों महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं, जब यह हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Anshuman Parashar | May 5, 2025 2:20 PM
an image

Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को आकाशीय बिजली के कारण दो महिलाओं और दो मवेशियों की मौत हो गई. यह घटनाएँ खेतों में काम करते समय हुईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनाओं की जांच की जा रही है.

पहली घटना: डगरूआ थाना क्षेत्र में हादसा

डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के वार्ड नंबर-7 में रविवार को एक दुखद घटना घटी. मो. अंसर अपनी पत्नी शकीला खातून (40) के साथ खेत में काम करने गए थे, जहाँ मकई सूख रहा था. अचानक तेज हवा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. शकीला खातून 50 मीटर दूर खड़ी थीं और बिजली के गिरते ही बुरी तरह झुलस गईं. जब तक अंसर कुछ समझ पाते, उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी घटना: बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला की मौत

दूसरी घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड 10 में हुई. यहां 61 वर्षीय महिला शमिया देवी मक्के की फसल देखने खेत पर गई थीं. अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और वह बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर जा रही थीं. इसी दौरान आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया.

Also Read: कैंडिडेट की जगह सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, बिहार में डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

मवेशियों की भी हुई मौत

वहीं, के.नगर इलाके के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 में भी वज्रपात के कारण दो मवेशियों की मौत हो गई. किसान मंटू पासवान ने बताया कि उसकी गाय और बछड़ा खेत में थे. बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों मवेशियों की मौत हो गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version