Lok Sabha Elections 2024: तो एनडीए को दे दें वोट… तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात देखिए वीडियो..
Lok Sabha Elections 2024 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे हराने के लिए भाजपा के हेलीकॉप्टर से राघोपुर आये थे.
By RajeshKumar Ojha | April 22, 2024 8:06 PM
Lok Sabha Elections 2024 पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्णिया, किशनगंज व बांका लोकसभा क्षेत्र के इंडिया प्रत्याशी के पक्ष में सभा की. तेजस्वी ने कहा कि यह एक व्यक्ति का चुनाव नही है. दो विचारधारा की लड़ाई है. या तो एनडीए या इंडिया. यदि इंडिया को नहीं चुनते हैं तो एनडीए को चुनें. तेजस्वी ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 400 पार वाला फिल्म फ्लॉप हो गया है. अब 400 पार नहीं, 400 पर हार हो गया है.
400 पार वाला फिल्म फ्लॉप हो गया
तेजस्वी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा, धमदाहा, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के बैसा व बांका के चिरैया मोड़ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि 17 महीने की सरकार में पांच लाख युवाओं को हमने सरकारी नौकरी दी. टोला सेवक, तालिमी मरकज का वेतन दोगुना किया. 17 महीने की सरकार में युवाओं को रोजगार मिला. शेरशाहवादी लोगों को ऊपर उठने का मौका देंगे.
आने वाले दिनों में चुनाव में टिकट देकर उन्हें आगे बढ़ायेंगे. हमारी सरकार आयेगी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री तथा पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध करायेंगे. लालू जी को भाजपा ने सताया. लालू नहीं डरे. उनका बेटा भी नहीं डरेगा. तेजस्वी ने कहा कि देश सबका है. कोई माई का लाल संविधान नहीं बदल सकता. उन्होंने कहा कि नीतीश जी हमारे घर के बच्चे गिन रहे हैं. फिर भी नीतीश जी पिता तुल्य हैं. हम उनका सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे हराने के लिए भाजपा के हेलीकॉप्टर से राघोपुर आये थे.
विकास की जगह हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं
उन्होंने भाजपा भगाओ और देश, संविधान, लोकतंत्र व गंगा-जमुनी तहजीब बचाओ का नारा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी तो झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. विकास की जगह हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. दस सालों में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई को खत्म नहीं किया, बल्कि सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बातें कर जनता को ठगने का काम किया. नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद के बच्चों की संख्या पर कसे तंज पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भी पांच भाई-बहन हैं, बाबा साहब चौदह भाई-बहन थे, सुभाष चंद्र बोस चौदह भाई-बहन थे, पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी जी को चौदह बच्चे थे. यह कोई मुद्दा नहीं है, बात मुद्दे की होनी चाहिए.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .