पूर्णिया में रथ यात्रा की तैयारी, 48 घंटे बाद नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

पूर्णिया में रथ यात्रा की तैयारी

By AKHILESH CHANDRA | June 24, 2025 5:47 PM
an image

पूर्णिया. जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी अब अंतिम चरण में है. महज 48 घंटे के बाद शुक्रवार 27 जून को भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलने वाले हैं. शहर के पूर्णिया सिटी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा से पहले मंत्रोच्चार के साथ पूजन अनुष्ठान किया जाएगा. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है. एक तरफ जहां जगन्नाथ मंदिर का रंगरो्गन किया गया है वहीं दूसरी ओर रथ को सजाया जा रहा है. आयोजन समिति के सदस्य इस साल रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि रथयात्रा के बहाने भगवान जगन्नाथ हर साल भक्तों को दर्शन देने के लिए खुद नगर भ्रमण करने के लिए निकलते हैं. पूर्णिया सिटी में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को इस रथयात्रा कार्यक्रम को पूरे उत्सव के रुप में आयोजित किया जाता है जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ पूरे शहर की भागीदारी होती है. इस दिन मुख्य रूप से तीन देवताओं की पूजा की जाती है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा शामिल हैं.इस साल भी भगवान जगन्नाथ भव्य एवं आकर्षक रुप से सजे उंचे रथ पर विराजमान होंगे. इस यात्रा में भक्तों का विशाल जनसमूह होगा जो रस्सियों के सहारे रथ को खींचने की होड़ में शामिल होगा.

इन इलाकों में दर्शन देंगे भगवान

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version