नेपाल की मैडम दीया हो गई गिरफ्तार, पति के साथ मिलकर बिहार में चला रही थी बड़ा गैंग
Bihar News: मायका नेपाल में और ससुराल उत्तर प्रदेश में, लेकिन वो बिहार में चला रही थी अपना बड़ा गिरोह. पुलिस ने इस महिला को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. वो पिछले एक साल से चोरी और छिनतई का गिरोह चला रही थी.
By Anand Shekhar | March 18, 2025 7:08 PM
Bihar News: बिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल की 23 वर्षीय दीया उर्फ मैडम दीया को गिरफ्तार कर लिया है. दिया अपने पति के साथ मिल कर बिहार के पूर्णिया में एक बड़ा गिरोह चला रही थी. पुलिस ने दिया के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दीया का मायका नेपाल में और ससुराल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में है. उसने बिहार में अपना जाल फैला रखा था और चोरी का माल नेपाल में खपाती थी.
एक साल से चला रही थी गिरोह
पुलिस के मुताबिक, दीया की शादी प्रयागराज के रघुनाथपुर के रहने वाले राज यादव से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन प्रयागराज में रही और फिर वो पूर्णिया आ गई. जहां उसने महलदार टोला में एक किराये का घर लिया. इसी घर से उसने अपना गिरोह शुरू किया और अपराध का साम्राज्य खड़ा कर लिया. दीया ने पुलिस को बताया है कि वो करीब एक साल से पूर्णिया में मोबाइल चोरी और छिनतई का गिरोह चला रही थी.
आधा दर्जन से अधिक लोगों का है गिरोह
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि दीया के गिरोह में उसका पति राज यादव, एक महिला साथी और करीब आधा दर्जन अन्य लोग शामिल हैं. गिरोह के लड़के राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते थे. वहीं, गिरोह की महिला सदस्य मेलों और बाजारों से मोबाइल फोन चुराती थीं. जब पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में चोरी और छीने गए मोबाइल फोन छिपाए जा रहे हैं, तो पुलिस ने घर पर छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान दीया को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसका पति और महिला साथी मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि दीया चोरी और स्नैच किए गए मोबाइल फोन नेपाल में बेचती थी. इस गिरोह में शामिल लड़कों को चोरी की ट्रेनिंग भी दी जाती थी. पुलिस अब इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .