धमदाहा. एग्रो इकोलॉजी केंद्र, धमदाहा में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस पर हर्बालाइफ के सहयोग से जलजीविका के विशेष कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 150 मत्स्य किसान शामिल हुए. इस मौके पर दिवस की महत्ता को बताया गया और जलजीविका की गतिविधियों को इस अवसर से जोड़ा गया. मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मनोज कुमार, मखाना एफपीओ के विपुल सिंह, मक्का एफपीओ के मनीष युवराज ,मछली एफपीओ से बीओडी एफपीओ मत्स्य के सदस्य कुलानंद तथा सहकारिता राजकिशोर बीकोठी उपस्थित रहे. जलजीविका ने एआइ डिजिटल सेवा मत्स्य मित्रा चैटबॉट का डेमो प्रस्तुत किया, जिससे मछली पालन में तकनीकी सहायता मिलेगी. साथ ही, सभी लाभार्थियों को मिट्टी जांच प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मक्का, मखाना और मछली आधारित वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. इस सफल आयोजन में जलजीविका के सदस्य सुजीत झा, राजनाथ झा, अंजना प्रसाद, अविनाश कुमार, सुप्रवात पाइन, रविश कुमार के सहयोग से तथा सीईओ नीलकंठ मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें