पूर्णिया में आज से लगेगा डाॅक्टरों का महाकुंभ, उपचार की नयी शोध पर होगा फोकस

उपचार की नयी शोध पर होगा फोकस

By AKHILESH CHANDRA | April 3, 2025 5:43 PM
feature

क्लीनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी का तीन दिवसीय अधिवेशन आज से

पूर्णिया में जुट रहे देश के विभिन्न राज्यों से ख्यातिप्राप्त एवं अनुभवी चिकित्सक

नयी शोध पर चर्चा कर विशेषज्ञ डाॅक्टर करेंगे डायबिटीज मुक्त भारत बनने की बात

पूर्णिया. अपने शहर पूर्णिया में क्लीनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार चार अप्रैल से 9वां राज्य स्तरीय अधिवेशन शुरूहो रहा है. इस तीन दिवसीय अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से ख्यातिप्राप्त एवं अनुभवी चिकित्सक मधुमेह, हृदय, किडनी एवं लीवर से जुड़ी बीमारियों से संबंधित नई शोध एवं उपचार को साझा करेंगे. बुधवार की देर शाम तक तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक पूर्णिया पहुंच जाएंगे. आईएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए इस अधिवेशन के प्रमुख संरक्षक डा. देवी राम ने बताया कि मधुमेह एवं हृदय की बीमारी सबसे प्रमुख गैरसंचारी बीमारी है जो विश्व में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण भी है. इस लिहाज से इनपर विस्तार से चर्चा कर उपाय एवं रोकथाम के बारे में सभी चिकित्सकों को जानकारी देना अनिवार्य हो जाता है. इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ एस पी सिंह ने बताया कि इसमे करीब 400 डेलिगेट के आने की संभावना है. इस सम्मेलन का मुख्य उद्येश्य हृदय व डायबिटीज जैसी महामारी के मुख्य कारणों एवं बचाव को इसे क्षेत्र के तमाम चिकित्सकों को अवगत कराना है ताकि वे समाज में पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें. इस अवसर पर मौजूद डॉ. इम्तियाज भारती, डॉ अभय कुमार एवं डॉ. सुजीत ने बताया कि 5 अप्रैल को सुबह 7-8 बजे ध्रुव उद्यान में पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम होना है जिसपर बेसिक लाईफ स्पोर्ट्स (सी आर पी ) पर कार्यशाला आयेजित की जाएगी. इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सचिव डॉ आर के मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम मरंगा स्थिति मान्यवर परिसर में आयोजित होना है. इसमें करीब 50 संकाय भाग ले रहे है जो नई दवाओं एवं नये शोधों पर चर्चा करेंगे. आयोजन के तीसरे दिन छह अप्रैल को डायबिटीज में पैरो की देखभाल के लिये एक कार्यशाला होगी. इसमें डॉ रितुजा शर्मा (दिल्ली), डा. मनीषा देश मुख (पूना) डॉ वाशब घोष (अगरतल्ला ), डॉ के एस आनंद (पूर्णिया) हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कुछ मरीज पर लाइव डेमो भी होगा. प्रेसवार्ता में डॉ अजय कुमार, डॉ अरविन्द, डॉ एके पाठक, डॉ सादिक, डॉ वाणी कुमार, डॉ चंदन कुमार सिंह, डॉ विनोद धारेवा, डॉ राकेश शर्मा. डॉ निशिकांत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version