महर्षि मेंही की 141वीं जयंती समारोह आज

महर्षि मेंही आश्रम में

By SATYENDRA SINHA | May 10, 2025 6:42 PM
an image

पूर्णिया. मधुबनी स्थित महर्षि मेंही आश्रम में आज महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती समारोह मनायी जायेगी. इस अवसर पर आश्रम में सत्संग और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. दिवस विशेष पर आज सुबह शोभायात्रा भी निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा प्रातः 6 बजे मां काली मंदिर के परिसर से निकल कर मधुबनी चौक, डॉलर हाउस चौक, कचहरी होते हुए आर.एन. साव चौक पहुंचेगी. इसके बाद भट्ठा बाजार होते हुए खीरु चौक, लाईन बाजार चौक, बिहार टॉकिज रोड हो कर डोनर चौक, प्रभात कोलोनी, जनता चौक, पूर्णिया कॉलेज चौक से वापस श्री संतमत सत्संग आश्रम पहुंच कर संपन्न होगी. उक्त जानकारी देते हुए सरंक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के बाद पुष्पांजलि और संत गुरु विनती का कार्यक्रम होगा. साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने गुरु महाराज के अनुयायियों से शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version