गुलाबबाग में माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया सावन महोत्सव

हस्तनिर्मित सामग्रियों की लगायी गयी प्रर्दशनी

By ARUN KUMAR | August 2, 2025 6:27 PM
an image

उमंग सावन मेला में हस्तनिर्मित सामग्रियों की लगायी गयी प्रर्दशनी पूर्णिया. पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग में माहेश्वरी महिला मंडल गुलाबबाग द्वारा सावन के अवसर पर उमंग सावन मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने किया जबकि मौके पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता भी मौजूद थीं. उमंग सावन मेला में मारवाड़ी समाज की बच्चियों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं खुद से निर्मित खाने-पीने के व्यंजनों सहित हस्तनिर्मित राखी, डिजाइनर गिफ्ट हैंपर, कपड़े, गहना, कॉस्मेटिक के कई काउंटर लगाए गए थे. महापौर और उपमहापौर ने सभी काउंटरों पर जाकर हस्तनिर्मित सामग्रियों को देखा एवं सराहना की. मेले में पहुंचे लोगों ने काउंटरों पर खूब खरीदारी भी की. माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा विभिन्न खेलकूद के काउंटर भी लगाए गए थे, जिसके साथ एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया.महापौर विभा कुमारी ने मेले में मौजूद महिलाओं को पावन सावन माह और सावन मेला की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ता है, नई पीढ़ी अपने संस्कृति से परिचित होती है.उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा, इस प्रकार का आयोजन महिला सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है. यह मंच न केवल प्रतिभाओं को पहचान देने का कार्य करता है, बल्कि स्वरोजगार को भी बढ़ावा देता है. मौके पर मुख्य रूप सेमाहेश्वरी मंडल की अध्यक्ष प्रभा शारडा, सचिव मधु बजाज, सुनिता बजाज, प्रेमलता जाजू, उषा मालपानी, लक्ष्मी बिहानी, मधु लोहिया एवं सविता लखोटिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिला मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version