महाराष्ट्र में ट्रेन से गिरकर बरेटा के एक युवक की मौत

बरेटा से 11 युवकों का दल नर्सरी में मजदूरी करने हैदराबाद ट्रेन से जा रहा था. रास्ते में महाराष्ट्र के एक स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | June 23, 2025 7:17 PM
an image

कसबा. बरेटा से 11 युवकों का दल नर्सरी में मजदूरी करने हैदराबाद ट्रेन से जा रहा था. रास्ते में महाराष्ट्र के एक स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बरेटा गांव के बरकु किस्कू के 38 वर्षीय पुत्र राजन किस्कू के रूप में हुई है. मौत की खबर घरवालों को मिलने के बाद घर में मातम छा गया है. मृतक की पत्नी रिना सोरेन का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा रतन किस्कू ने बताया कि गांव के 11 युवकों ने हैदराबाद में नर्सरी में मजदूरी करने 21 जून को कटिहार से ट्रेन पकड़ी थी. आज सुबह फोन आया कि राजन किस्कू चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गया और हादसे का शिकार हो गया. इधर घटना की खबर सुन पत्नी रिना सोरेन का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है. घर का पूरा खर्च मृतक ही उठाता था. तीनों बच्चे अभी काफी छोटे हैं. अब बच्चों की परवरिश कैसे होगा. इस बात को भी लेकर पत्नी बदहवास है. मृतक के परिजनों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव व कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्टू यादव से मांग की है कि शव को घर लाये जाने की व्यवस्था करवायी जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version