केनगर. प्रखंड की गणेशपुर पंचायत के मूलचंद्र गुप्ता व काझा पंचायत के बैद्यनाथ भारती के दरवाजे पर 11 साल बेमिसाल संकल्प से सिद्धि तक चौपाल कार्यक्रम भाजपा ने आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता केनगर प्रखंड मंडल महासचिव ओमप्रकाश मंडल ने की. ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि भाजपा की सरकार ने हर वर्ग विशेष, धर्म के लोगों के लिए कार्य किया है. जो भी योजना चलायी गयी वह नीचे के लोगों तक पहुंचायी गयी है. साथ ही 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाने और भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर घर-घर जाकर आम लोगों को अवगत कराने की बात कही. दलित, महादलित आदिवासी मुहल्ले में जाकर ज्यादा से ज्यादा समय देकर योजनाओं की जानकारी देने पर जोर दिया. इस बैठक में बैद्यनाथ भारती, श्यामल कुमार, अवध किशोर चौधरी, धर्म वीर कुमार मंडल, शंकर राम, बबलू साह, दिनेश पासवान, दिलीप साह, बबलू शर्मा, सुशील शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें