एशिया रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में स्वयंसेवक की भूमिका में होंगे पूर्णिया के मनीष

एशिया रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप

By SATYENDRA SINHA | August 3, 2025 6:24 PM
an image

पूर्णिया. आगामी 9 अगस्त से राजगीर में शुरू हो रहे एशिया रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में पूर्णिया के मनीष कुमार मिंज का चयन एक स्वयंसेवक के रूप में हुआ है. यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिसमें विभिन्न एशियाई देशों की टीमें भाग लेगी. इस दफा विभिन्न देशों की लगभग 16 टीमों के भाग लेने की संभावना है. बताते चलें कि खेल के आयोजन को सुचारू रूप से चलाने जैसे खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए व्यवस्था, मैदान को तैयार करना और अन्य आवश्यक कार्यों में स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. पूर्णिया झीलटोला निवासी मनीष कुमार मिंज के लिए इस आयोजन में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करना एक अच्छा अवसर है. जिससे उन्हें खेल के आयोजन और रग्बी फुटबॉल के बारे में जानने का मौका मिलेगा. यह एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन है. पूर्णियां रग्बी फुटबॉल सचिव शुभम आनंद ने बताया कि बिहार रग्बी फुटबॉल सचिव पंकज कुमार ज्योति बिहार के विभिन्न जिलों के बच्चों को लगातार प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version