राकेश हटे, मनोज सिंह जूनियर बने भाजपा के नये जिला अध्यक्ष

नये अध्यक्ष की ताजपोशी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:04 PM
feature

बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने की नये अध्यक्ष की ताजपोशी पूर्णिया. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने संगठन को मजबूत करने में जुट गयी है. इसी क्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष बदल दिये गये हैं. मनोज सिंह पार्टी के नये जिला अध्यक्ष होंगे. बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. इससे पहले राकेश कुमार लगातार दो टर्म से अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल अब समाप्त हो गया है. नये अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदरखानें में कई नामों की चर्चा चल रही थी लेकिन अंतत: मनोज सिंह के नाम पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की मुहर लगी. जूनियर मनोज सिंह के नाम से चर्चित नवमनोनीत अध्यक्ष लंबे काल से भाजपा और उनके अनुशंगी इकाईयों से जुड़े हुए हैं. अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मनोज सिंह भाजपा में आने से पहले 1989 से 1994 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे. 1995 में वे भाजपा के सदस्य बने. इसके बाद से वे लगातार विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभाई. 2006 में कटिहार के जिला प्रभारी बने. इसके बाद 2011 में अररिया के प्रभारी, 2019 में मधेपुरा लोकसभा के प्रभारी और वर्तमान में किशनगंज के जिला प्रभारी के रूप में अपनी जवाबदेही सम्हाल रहे हैं.

इनके नेतृत्व में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी : बबलू

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मनोज सिंह जैसे ऊर्जावान और समर्पित नेता का जिलाध्यक्ष बनना पार्टी के लिए लाभकारी साबित होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भाजपा पूर्णिया जिले में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. बिहार भाजपा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने मनोज सिंह को शुभकामनायें देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले के हर कार्यकर्ता को नयी दिशा और प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह,सदर विधायक विजय खेमका, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अनंत भारती, राजेश रंजन, मीनाक्षी सिन्हा, तारा साह, डॉ एके गुप्ता, पुलक राय, सरिता राय,पल्लवी गुप्ता, नूतन गुप्ता, पंकज पटेल, सत्यम श्रीवास्तव, अभ्यम लाल पार्टी के सभी मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

नये अध्यक्ष की चुनौती

नये अध्यक्ष के सामने कई चुनौती भी होगी. संगठन की एकता को एक सूत्र में बांध कर रखने के साथ-साथ अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर उन्हें अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा.पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कुल छह सीटें हैं. इनमें बनमनखी(सु.), पूर्णिया सदर और कोढ़ा सीट भाजपा के खाते में हैं जबकि कसबा सीट कांग्रेस, धमदाहा सीट जदयू और रूपौली सीट पर निर्दलीय काबिज है. पिछले साल रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की करारी हार हुई थी. इस सीट से जदयू ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version