नगर परिषद की आम बैठक में कई योजनाओं को मिली स्वीकृति

नगर परिषद

By Abhishek Bhaskar | May 3, 2025 7:14 PM
an image

प्रतिनिधि,कसबा. नगर परिषद कसबा के सभागार कक्ष में शनिवार को मुख्य पार्षद कुमारी छाया की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई. बैठक में उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार जयसवाल भी उपस्थित थे. बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा करते हुए उसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने बताया कि नगर परिषद के सर्वांगीण विकास को लेकर सभी पार्षदों के साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई. इसमें नगर परिषद कसबा के मुख्य चौक चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना की स्वीकृति दी गई. वहीं बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए सभी वार्डों में ठंडे पानी को लेकर वाटर कूलर लगाने की योजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं टेंडर से वंचित नगर के पांच वार्ड जैसे वार्ड संख्या 10,14,21,22 एवं 23 को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं 1 से लेकर 26 वार्डों के सभी पार्षदों से सड़क निर्माण के लिए एक – एक योजना मांगी गई है. वहीं उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने बताया कि बरसात से पूर्व नालों की साफ सफ़ाई की बात को प्रमुखता के साथ बैठक में रखा. उन्होंने बताया कि बरसात से पहले नाले की साफ सफाई होने से जलजमाव की समस्या पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है. वहीं उप मुख्य पार्षद ने सभी मुख्य चौक चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी जल्द होने की बात कही. इस मौके पर सभी 26 वार्डों के पार्षदों , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version