जलालगढ़. प्रेम प्रसंग के दौरान महिला के वीडियो को वायरल करने के मामले में महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा महिला है और उसी गांव के एक युवक से सहमति से प्रेम हो गया. पीड़ित ने सोमवार को जलालगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि ससुराल के निकट ही युवक से उसका प्रेम प्रसंग का मामला सहमति से चल रहा था. बताया कि प्रेमी द्वारा उसका गलत वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. जब उसे पता चला तो वह अपने पति व परिजनों के साथ प्रेमी युवक के घर गयी, जहां प्रेमी युवक के परिजनों ने पीड़िता के पति व परिजनों के साथ मारपीट की. मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत बुलायी गयी, लेकिन दूसरे पक्ष पंचायत में नहीं आये. पीड़िता ने बताया कि जब स्थानीय स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ तो थाना के शरण आयी. जहां पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती बतायी और वायरल वीडियो की क्लिप पुलिस को आवेदन के साथ दी. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें