नशे के खिलाफ जीएमसीएच में लगा मेडिकल कैंप

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | June 26, 2025 7:21 PM
an image

पूर्णिया. नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में जीएमसीएच द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर आये मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक किया गया. एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के ओपीडी हॉल में आयोजित इस मेडिकल कैम्प में प्राचार्य डॉ. हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया और सभी को जागरूकता संदेशों वाले पम्पलेट प्रदान किये. प्राचार्य ने उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार के नशा से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा छोड़ने की इच्छा रखने वालों को आगे आने को कहा. उन्होंने कहा नशा का सेवन हर मामले में नुकसानदेह है. यह सिर्फ उसके उपभोग करने वाले तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज प्रभावित होता है. नशा का दूसरा नाम बर्बादी है. नशा की आपूर्ति कैसे बंद हो यह बेहद जरूरी है. उन्होंने बल देते हुए कहा, लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प लेने की जरुरत है और दृढ़ता से उस संकल्प पर कायम रहने से इंसान जीत हासिल कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version