प्रतिनिधि,बीकोठी. सावन सोमवारी के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण तथा शांति बनाए रखने के उद्देश्य से बाबा बरूणेश्वेर मंदिर प्रांगण में थानाध्यक्ष आनंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के बरुणेश्वर स्थान,गौरीपुर परसा, बालुटोला,राजघाट सहित अन्य गांवों के शिवालयों की सूची तैयार कर इन शिवालयों में आयोजित होने वाले सावन सोमवारी पूजा उपलब्ध सुविधा एवं विधिव्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि सावन सोमवारी पर क्षेत्र में सौहार्द, भाईचारा तथा शांति बनाए रखने में आप सबों के सहयोग की आवश्यकता है. बैठक में तारानंद सिंह,अशोक सिंह सहित सभी मेला कमेटी एवं दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें