भवानीपुर. श्रावण माह के आगमन के साथ ही कांवरियों की सेवा में जुटी बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, धमदाहा, रुपौली और बिरौली के सदस्य बुधवार की सुबह सेवा शिविर के लिए रवाना हुए. गेरुआ वस्त्रों में सजे श्रद्धालुओं ने बोलबम के नारों के बीच भवानीपुर बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली. विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सभी सदस्य बांका जिले के सुइया बाजार के समीप घुटिया के लिए रवाना हुए, जहां एक महीने तक कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगायी जायेगी. एक महीने तक हर रात भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं को विदा करने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.बाजार का माहौल पूरी तरह भक्ति में रंगा नजर आया . हर तरफ हर-हर महादेव और बोलबम के जयघोष गूंजते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें