जल जमाव के स्थायी निदान को ले सिविल सोसायटी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

शहर में जल जमाव के स्थाई निदान के संबंध में सिविल सोसायटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नगर निगम आयुक्त कुमार मंगलम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.

By SATYENDRA SINHA | August 5, 2025 6:51 PM
an image

पूर्णिया. शहर में जल जमाव के स्थाई निदान के संबंध में सिविल सोसायटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नगर निगम आयुक्त कुमार मंगलम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. पूर्णिया सिविल सोसायटी ने मुख्य रूप से प्रत्येक वर्ष मॉनसून पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई/उड़ाई सुनिश्चित किये जाने, नालों को स्थायी तौर पर अतिक्रमण मुक्त रखने और टूटे नालों की मरम्मती किये जाने की मांग की है. सिविल सोसायटी के सदस्यों ने पूर्णिया शहर के लिए स्वीकृत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना में बुडको द्वारा निर्माण कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त किया है. वहीं शहर में टोपोग्राफी का सर्वेक्षण आधुनिक ढंग से (ड्रोन द्वारा) नहीं किये जाने से पूर्व में बनाये गये नालों से जल निकास में अवरोध को देखते सिविल सोसायटी ने अनुरोध किया है कि इस दिशा में पहल करने पर जोर दिया. वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के टोपोग्राफी का सर्वेक्षण 2018 मे ही करा लिया गया है, परंतु अभी इसपर कार्य अब तक नहीं हो पाया है. पूर्णिया सिविल सोसायटी ने जल निकासी का मास्टर प्लान जल्द तैयार कर इसका कार्यान्वयन शीघ्र कराने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त शिष्टमंडल ने नगर निगम के पीछे से जेल चौक तक की सड़क तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और टैक्सी स्टैंड होते हुए भट्टा बाजार जिला स्कूल सड़क तक जाने वाली सड़क के निर्माण का आग्रह किया. नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द टेंडर प्रकाशित करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने पूर्णिया सिविल सोसायटी की टीम से पूर्णिया शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया. पूर्णिया सिविल सोसायटी के शिष्टमंडल में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के साथ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, महासचिव दिलीप कुमार चौधरी, अनुज कुमार चांद, जावेद अंजुम, चंद्रशेखर दास, मुकेश श्रीवास्तव, अजय कांत झा आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version