शारीरिक गुलामी से कहीं ज्यादा खतरनाक मानसिक गुलामी : संदीप मानकर

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 22, 2025 7:11 PM
an image

पूर्णिया. मंगलवार को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क पूर्णिया इकाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन संस्थापक आंबेडकर सेवा सदन सह बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष शंभू प्रसाद दास ने किया. मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामशरण यादव और विशिष्ट अतिथि किसान नेता अनिरुद्ध मेहता उपस्थित थे. राष्ट्रीय प्रभारी बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के प्रशिक्षक संदीप मानकर ने कहा कि शारीरिक गुलामी से कहीं ज्यादा खतरनाक मानसिक गुलामी होती है. शारीरिक गुलाम आजाद हो सकता है, परंतु मानसिक गुलामों को आजाद करना कठिन हो जाता है. अत: मानसिक गुलामी को समाप्त करने में बहुत समय लग जाता है. देश में समता, स्वतंत्रता,बंधुता और न्याय को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील बने रहने की जरूरत है.जे पी सेनानी मंच के जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह ने कहा कि हमें क्रांतिकारी विचारों को अपनाते हुए भ्रष्ट व्यवस्थाओं को जड़ मूल से खत्म करने के लिए बौद्धिज्म विचारों को अपनाने की महती आवश्यकता है. भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत के सभी लोगों को मान- सम्मान मिले, इसके लिए हमें समानता के सिद्धांतों को अपनाना होगा. सभा को संबोधित करने वालों में प्रोफेसर रामशरण यादव, हरिलाल पासवान, बबलू गुप्ता, रंजीत पासवान, अनिरुद्ध मेहता किसान नेता, शंभू प्रसाद दास संस्थापक अम्बेडकर सेवा सदन, पूर्णकालिक महेंद्र कुमार बौद्ध मुख्य रूप से शामिल थे. इस मौके पर प्रदीप पासवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ,ई सुरेश प्रसाद शर्मा, ईपीएन सिंह, राजेन्द्र पासवान नवबौद्ध संगठन पूर्णिया, प्रवेश कुमार रजक,मो सहबाज, डॉ जय-जय राम यादव (यादव महासभा पूर्णिया), दीपनारायण पासवान बामसेफ, दिनेश शर्मा, दिनेश प्रसाद दास मजदूर नेता, कृष्णदेव यादव, विनोद कुमार यादव, उमेश चन्द्र शर्मा, उपेंद्र दास, यमुना प्रसाद मुर्मू, रेणु साध्वी उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version