रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चिकित्सकों ने किया पौधरोपण

By SATYENDRA SINHA | June 5, 2025 6:22 PM
an image

प्राचार्य सहित जीएमसीएच के चिकित्सकों ने किया पौधरोपण पूर्णिया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल द्वारा जन जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे जबकि संचालन सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट के समन्वयक डॉ. अभय कुमार कर रहे थे. दिवस विशेष को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:45 बजे शैक्षणिक भवन से जनजागरूकता रैली निकाल कर की गई. यह रैली लाइन बाजार होते हुए बिहार टॉकीज रोड तक गई जिसमें प्राचार्य, फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक, इंटर्न एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया. रैली के दौरान पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारों, स्लोगनों एवं पोस्टरों के माध्यम से आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज परिसर के साथ साथ उसके द्वारा गोद लिए गए गांव में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए जिसमें खैरूगंज में लगभग 40 फलदार एवं औषधीय पौधे रोपित किए गए. जबकि खैरूगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में प्राचार्य, चिकित्सकों, इंटर्न और स्टाफ की सहभागिता से 10 पौधे लगाए गए. करीब दो दर्जन से ज्यादा इंटर्न डॉक्टरों ने इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरि शंकर मिश्रा एवं डॉ. अभय कुमार ने खैरूगंज में स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर विचार साझा किए और जनभागीदारी का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में डॉ. प्रेम प्रकाश (एचओडी पीडियाट्रिक्स), डॉ. सुधांशु कुमार, डॉ. विकास (एनेस्थीसिया), डॉ. वहाब, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अंकित, डॉ. नरेंद्र, डॉ. काज़ी ओबैद, डॉ. राज मुकुल, डॉ. सर्वोदय पांडेय, डॉ. मोहम्मद कौसर रज़ा, डॉ. नटराज कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. मनोहर कुमार, डॉ. अमित रंजन, डॉ. शुएब रज़ा, डॉ. एमडी. नौशाद, डॉ. नियाजुद्दीन अहमद, डॉ. शिल्पी, डॉ. नूर-ए-समीर, डॉ. निकहत, डॉ. निशु, डॉ. जावेद, डॉ. नगमा, डॉ. रागिब, डॉ. बृजेश, डॉ. निशांत, डॉ. अचिंत, डॉ. मितेश, डॉ. प्रज्वल, डॉ. आलोक आनंद सहित अनेक चिकित्सकों, फैकल्टी एवं स्टाफ ने सहभागिता निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version