पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान पाया गया कि बनमनखी के प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल बिशनपुर दत्त में लगभग चार महीनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी एमडीएम तथा अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी द्वारा उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के पश्चात् अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एमडीएम प्रभारी को उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में बुधवार को प्रभारी पदाधिकारी एमडीएम द्वारा प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल बिशनपुर दत्त बनमनखी में मध्याह्न भोजन का संचालन कर बच्चों को भोजन परोसा गया.
संबंधित खबर
और खबरें