रैली में भीड़ जुटाने को मशीनरी का दुरूपयोग : कांग्रेस

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 22, 2025 6:54 PM
an image

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान में आयोजित चुनावी रैली पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया. उन्होने कहा कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा जीविका दीदियों को जबरन रैली में भेजा गया. श्री यादव ने रैली के लिए बड़े पैमाने पर पैसे भी बांटे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा स्कूल-कॉलेज बंद कराकर शिक्षा का नुकसान और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे बिहार की जनता देख रही है और समझ चुकी है. एनडीए सरकार से लोग ऊब चुके हैं. बिहार में इंडिया गठबंधन अब मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और जनता के बीच नई उम्मीद जगा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version