पूर्णिया. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, पूर्णिया में भक्ति, श्रद्धा और समर्पण से परिपूर्ण भक्त मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय खेमका ने शिरकत की. रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस ने जहां आत्मा की खोज को जीवन का लक्ष्य बताया, वहीं स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मबल, राष्ट्रभक्ति और सेवा का मार्ग दिखाया. श्री खेमका ने कहा कि पूर्णिया रामकृष्ण मिशन परिसर में एक नया भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मिशन के निर्माण कार्यों में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. मिलन समारोह में मिशन समिति के सदस्य, स्थानीय भक्तगण एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें