दुर्गापुर के अग्निपीड़ितों को विधायक ने दी राहत, जिला पार्षद ने बांटी

जिला पार्षद ने बांटी

By Abhishek Bhaskar | July 24, 2025 7:29 PM
an image

भवानीपुर. दुर्गापुर गांव में मंगलवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में चार परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. पीड़ितों की मदद के लिए रुपौली विधायक शंकर सिंह की ओर से राहत सामग्री भेजी गई. विधायक की ओर से जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी ने खुद गांव पहुंचकर वितरित किया. बुधवार की रात जिला परिषद सदस्य पीड़ित परिवारों से मिलीं और उन्हें सूखा राशन, वस्त्र सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायीं. मौके पर उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.हम लोग मिलकर आपके लिए नया घर बनवाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने तत्काल बीडीओ को फोन कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और सीओ को सरकारी मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे उनसे या विधायक से संपर्क कर सकते हैं. राहत वितरण के दौरान पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य सुलोचना देवी, रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर मंडल, समाजसेवी अजित कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, तेजनारायण शर्मा, संदीप साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version