पूर्णिया. पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत शहर के न्यू सिपाही टोला वार्ड संख्या 7 में विधायक निधि से निर्मित राजा शलहेस भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया. इस मौके पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि राजा शलहेस भवन के निर्माण होने से यहां के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुलभ स्थान मिल गया है. यह भवन स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड एवं हर पंचायत में विकास हुआ है. एनडीए की सरकार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोजगार की सुविधाएं आज पूर्णिया के घर-घर तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया और उनके विकासात्मक प्रयासों की सराहना की. समारोह की शुरुआत स्थानीय नागरिकों ने श्रीफल तोड़कर किया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और बूथ अध्यक्ष मौजूद थे. शिव मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्री खेमका ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी के सहयोग से पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाएंगे. यही मेरा संकल्प है. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम लाल पासवान अनुपमा झा मिथलेश पोद्दार स्वपन दा रामप्रसाद साह भगवान झा संतोष सिंह चंद्रदेव भगत सहित कार्यकर्ता स्थानीय गणमान्य नागरिक, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें