नवनिर्मित भवन व मॉडल संकुल केंद्र का किया उद्घाटन

कसबा.

By Abhishek Bhaskar | July 19, 2025 7:41 PM
an image

कसबा. कसबा प्रखंड के मलहरिया पंचायत के विशनपुर में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसित प्लस उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर के नवनिर्मित भवन व मॉडल संकुल केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलहरिया पंचायत मुखिया रतेश आनंद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, विद्या बिहार इंस्टीट्यूट के संस्थापक राजेश मिश्रा, भाजपा नेता किशोर जयसवाल, कलानंद मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य नूरुल होदा, प्रखंड एमडीएम प्रभारी अनिल कुमार आदि ने किया. नवनिर्मित भवन व मॉडल संकुल केंद्र 1 करोड़ 34 लाख रुपए के लागत से बन कर तैयार हुआ है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने कहा कि यह विद्यालय भवन ना सिर्फ मलहरिया पंचायत बल्कि आस पास के कई अन्य पंचायतों के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की नींव को मजबूत करेगा. भवन नहीं होने से छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन भवन बनने से अब उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलहरिया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद ने कहा कि यह विद्यालय पहले प्राथमिक विद्यालय था फिर मध्य विद्यालय हुआ अब प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बना है. इसका सारा श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूचित कुमार पप्पू, शिक्षा विभाग, स्थानीय ग्रामीण एवं यहां के भूमि दाताओं को जाता है. अब इस विद्यालय का लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूचित कुमार पप्पू ने कहा कि आप सभी के सहयोग से आज ना सिर्फ 2 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जा रहा है बल्कि मॉडल संकुल केंद्र के भवन का भी आज उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर विद्यालय के भूमि दाताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन समारोह के बाद विद्यालय की किलकारी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version