शिविर में 50 से अधिक बच्चों की हुई जांच

जीएमसीएच के पीडिया विभाग में शुक्रवार को बाल ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | April 25, 2025 6:23 PM
an image

पूर्णिया. जीएमसीएच के पीडिया विभाग में शुक्रवार को बाल ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 50 से भी अधिक बच्चों के ह्रदय की जांच की गयी. पटना जयप्रभा मेदांता के सहयोग से आयोजित इस निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर में पटना से आये ह्रदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक आशीष सप्रे ने बच्चों के ह्रदय की जांच की. जीएमसीएच के पीडिया विभाग के एचओडी डॉ. प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते बताया कि इस शिविर में जांचोपरांत जितने भी बच्चों में दिल से संबंधित शिकायतें पायी गयी हैं और जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये सालाना से कम है उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करते हुए पटना मेदांता में उनका निःशुल्क इलाज कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version