पूर्णिया. बेटे ने पत्नी के साथ मिल कर अपनी ही मां को धक्के देकर घर से निकाल दिया. बुजुर्ग महिला पुलिस प्रशासन के मदद की आस में दर- दर भटक रही है. मामला केहाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी का है. पीड़ित महिला श्रधा देवी द्वारा अपने बेटे एवं पुत्रवधू के खिलाफ केहाट थाना के बाद एसपी को आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटा एवं पुत्रवधू के साथ हाउसिंग कॉलोनी में रह कर दूसरे के घरों में काम कर जीवन यापन करती है. उसका बेटा और पुत्रवधू ने उसके नाम से जमीन खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मांग की. उसने वर्षों से दूसरे के घरों में काम का जमा रुपये में से दो लाख रुपये बेटे को दे दिया. लेकिन बेटे ने अपनी पत्नी के नाम केनगर के काझा में 5 कट्ठा जमीन खरीदी. इसके बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. मामले की शिकायत करने थाना जाती है तो वहां पहुंच कर भी धमकी देता है. महिला ने बेटा एवं पुत्रवधू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें