इग्नू शिक्षार्थियों के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रेरक सत्र कल

इग्नू शिक्षार्थियों के लिए

By Abhishek Bhaskar | May 2, 2025 6:02 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित इग्नू के शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में जनवरी 2025 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं का सत्रारंभ समारोह 04 मई को शारदा सभागार में आयोजित किया जायेगा. शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के समन्वयक डा. राकेश रोशन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए बेग , प्रधानाचार्या डा. रीता सिंहा, पूर्व डीन प्रो. गौरीकांत झा के अतिरिक्त विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों के शैक्षणिक परामर्शदाता शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान जनवरी 2025 सत्र में विभिन्न कोर्स के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं को इग्नू के विभिन्न कोर्स, सिलेबस, एसाइनमेंट, परीक्षा प्रणाली, नामांकन-पुनर्नामांकन समेत अन्य जानकारी दी जायेगी. उन्हें विषय विशेषज्ञों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा . 31मई तक जमा करें असाइनमेंट पूर्णिया. इग्नू ने जून सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है. दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ प्रो. गौरीकांत झा ने बताया कि शिक्षार्थियों को प्रत्येक कोर्स के लिए हस्तलिखित असाइनमेंट जमा करना आवश्यक है. असाइनमेंट के प्रथम पृष्ठ पर अपनी सम्पर्क जानकारी यथा कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल, फोन लिखना अनिवार्य है. प्रत्येक कोर्स के लिए असाइनमेंट को एकल दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करें. दो कोर्स के लिए असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज में संयोजित नहीं करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version