पूर्व प्रमुख के निधन पर सांसद ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना

परिजनों को दी सांत्वना

By ARUN KUMAR | July 1, 2025 6:53 PM
an image

पूर्णिया. जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के पूर्व प्रमुख नरेश सिंह के निधन पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सांसद मोहनपुर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नरेश सिंह एक जनप्रिय नेता और समाजसेवा के प्रतीक थे. वे हमेशा क्षेत्र की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे. उनका जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल रहा है. उनके निधन से क्षेत्र को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं.पप्पू यादव ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस क्षति से व्यथित हूं. नरेश बाबू जैसे ईमानदार और कर्मठ साथी का जाना सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय नुकसान है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. इस मौके पर प्रतिनिधि मो पप्पू, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, विक्रम मंडल मुखिया, दिलीप मंडल, रितेश यादव मुखिया, जेपी साह, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version