प्रतिनिधि हरदा. के नगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत वार्ड 7 के कलानंद पोद्दार के बीते दिन निधन को लेकर मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कलानंद बाबू पुराने समय से हमारे परिवार से जुड़े थे. अभिभावक के समान रिश्ता रहा था. उनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे पीड़ा सहने की शक्ति मिले. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, अरुण गोस्वामी, सुदर्शन बब्बू,सच्चिदानंद साह, प्रेम प्रकाश सिंह कुशवाहा, जदयू पंचायत अध्यक्ष वकील शर्मा आदि ने भी शोक प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें