बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे सांसद समर्थक, किया विरोध-प्रदर्शन

किया विरोध-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:22 PM
feature

पूर्णिया. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले के खिलाफ सांसद पप्पू यादव द्वारा रविवार को आहूत ‘बिहार बंद’के दौरान सांसद समर्थक एवं कार्यकर्ता रविवार की सुबह ही सड़कों पर उतर आये और विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के आरएनसाव चौक पर सांसद कार्यकर्ताओं ने जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. बंद समर्थकों ने शहर के इन्ट्री प्वाइंट से जुड़े नेशनल हाइवे को निशाना बनाया और वाहनों को रोका. इस बीच शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया. बंद को लेकर सांसद समर्थकों का एक जत्था बाइक रैली निकाली. बंद का नेतृत्व अलग-अलग टोली बनाकर दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, बबलू भगत और वैश खान कर रहे थे.इस बीच, अमूमन शहर के सभी मुख्य बाजार बंद रहे. जबकि शहर की लाइफ लाइन सेवा ऑटो-टोटो की सेवा जारी रही. बिहार बंद को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. शहर के सभी चौक-चोराहे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे.

गुलाब फूल देकर दुकानदारों से बंद करने का किया आग्रह

गौरतलब है कि 70 वीं बीपीएससी री-एग्जाम मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया था. इस आह्वान के तहत पूर्णिया में सांसद प्रवक्ता राजेश यादव जगह जगह गुलाब फूल देकर दुकान बंद कराने का आग्रह करते भी हुए दिखे जबकि अन्य कार्यकर्ता भीइस दौरान सक्रिय नजर आये. शहर के भट्ठा बाजार, रजनी चौक, कचहरी रोड, थाना चौक, मधुबनी, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, रामनगर आदि जगहों पर सांसद समर्थकों का जत्था पहुंचा और खुली दुकानों को बंद कराया. बंद समर्थकों में सांसद के महिला कार्यकर्ताओं का जत्था भी शामिल था.

छात्रों के हित में सरकार शीघ्र ले निर्णय

इस मौके पर सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने सरकार से बीपीएससी री-परीक्षा हर हाल में कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन बंद नहीं होगा. पिछले 15 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. सांसद समर्थक अली खान और वैश खान ने कहा कि बिहार में छात्र विरोधी सरकार है. जिस तरह से प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज और पानी छिड़काव किया गया वह अन्यायपूर्ण है. समर्थकों ने राज्य सरकार से छात्रों के हित में शीघ्र निर्णय लेने की मांग की.

बिहार बंद पूर्णतया सफल :प्रवक्ता

सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बिहार बंद को पूरी तरह सफल बताया और कहा कि इसमें सभी लोगों की समान रूप से भागीदारी.इस्राइल आजाद ,दुर्गा यादव, सुशीला भारती, शांति झा, नूतन देवी, मो० समीउल्लाह, चंद कुमार यादव, सुड्डू यादव, मो बदरूल, मंटू यादव, मो. जहीरूद्दीन, मनोज यादव, अर्जुन मंडल जहांगीर आलम, जुगनू खान, डब्लू खान, दीपांकर भट्टाचार्य, शंकर सहनी, जेपी साह, वसी अहमद, अनिल यादव, अली खान, गोविंद दा, रवि यादव, मो. आजाद, एस के जावेद, सुमित यादव, करण यादव, पप्पू आलम मुखिया, सरजुग यादव, पप्पू यादव, हबीबुल्लाह, आजाद आलम, निहाल शेख, राहुल सिंह, शेख अरशद, रौशन कुमार झा, रिजवान आलम, विशाल यादव, जय कृष्ण यादव, मो. जावेद, कौशल यादव, नीतेश गुप्ता, आशीष कुमार, रवि झा, संगम यादव, आशिफ हुसैन, जिम्मी आलम, करण कुमार, सुमित कुमार, रवि कुमार, साजिद, सादिक, अयान आदि मौजूद थे.

फोटो- 20- सड़क पर उतरी महिलायेंफोटो- 21- गु्लाब फूल देकर बंद करने का आग्रह करते सांसद प्रवक्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version