फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में उतरे सांसद, कहा- वैकल्पिक व्यवस्था तक न करें परेशान

वैकल्पिक व्यवस्था तक न करें परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:10 PM
feature

पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम द्वारा जेल चौक के पास स्थित राजेन्द्र बाल उद्यान के निकट फुटकर विक्रेताओं को हटाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे स्थानीय विक्रेता असमंजस और परेशानी में थे. इस समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और फुटकर विक्रेताओं के समर्थन में खड़े हुए. सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक नगर निगम फुटकर विक्रेताओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता, तब तक किसी को भी वहां से हटाया नहीं जाएगा. इसके बाद उन्होंने पूर्णिया नगर आयुक्त से सीधे संपर्क किया और स्पष्ट कहा कि किसी भी फुटकर विक्रेता को तब तक परेशान न किया जाये, जब तक उनके पुनर्वास और व्यवस्थित स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेता हमारे समाज के मेहनतकश और जरूरतमंद लोग हैं. इन लोगों के पास आजीविका का कोई और साधन नहीं है. सरकार और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की आजीविका का ध्यान रखे.

विक्रेताओं ने ली राहत की सांस

फोटो- 14 पूर्णिया 3- स्थानीय विक्रेताओं की समस्या सुनते सांसद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version