रेल मंत्री से मिले सांसद, पूर्णिया के रास्ते वंदे भारत चलाने की रखी मांग

पूर्णिया के रास्ते वंदे भारत चलाने की रखी मांग

By AKHILESH CHANDRA | May 30, 2025 7:49 PM
an image

पूर्णिया. कोसी-सीमांचल में रेल के विकास को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया के रास्ते वंदे भारत चलाने, हाटे बाजरे व जनहित, आम्रपाली के ठहराव, वाशिंग पिट की स्थापना और मॉडल स्टेशन आदि बनाने का आग्रह किया. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को पत्र भी सौंपा. सांसद श्री यादव ने रेलमंत्री से जोगबनी, पूर्णिया, बनमनखी, मुरलीगंज, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का आग्रह किया. सांसद श्री यादव ने रेल मंत्री से पूर्णिया स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने, लिफ्ट, एस्केलेटर, कार्यकारी लाउंज, वाई-फाई, यात्री सूचना प्रणाली और ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी सुविधाओं की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए स्टेशन के सर्वांगीण विकास का अनुरोध किया. उन्होंने नई रेल लाइन की बजटीय प्रगति पर ध्यान देने की जरूरत बतायी. किशनगंज-जलालगढ़ और कुर्सेला-बिहारीगंज रेलखंड को बजट में 170.8 करोड़ की स्वीकृति के बावजूद बार-बार डीपीआर की मांग पर सांसद ने सवाल उठाया और जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की. सप्ताह में मात्र पांच दिन चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग करते हुए कहा कि कोलकाता से जुड़े पूर्णियावासियों की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है. बनमनखी-मुरलीगंज क्षेत्र के लोगों की परेशानी का हवाला देते हुए सांसद श्री यादव ने जानकीनगर में जनहित एक्सप्रेस के ठहराव, आम्रपाली एक्सप्रेस को पूर्णिया, बनमनखी, सहरसा होकर चलाने की मांग की. सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से राजस्व में भारी वृद्धि और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बावजूद यहां ट्रेनों की धुलाई व मरम्मत की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. इसके लिए उन्होंने यहां वाशिंग पिट की जरुरत पर जोर दिया और कहा कि कोसी-सीमांचल की जनता की आवाज़ संसद से रेल मंत्रालय तक गूंजेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version