पीएनबी के सभी शाखाओं में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम

पंजाब नेशनल बैंक

By ARUN KUMAR | July 26, 2025 7:03 PM
an image

पूर्णिया. पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा अपने सभी शाखाओं में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन कार्यक्रम का मुख्य इवेंट बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) क्लस्टर ऑफिस परिसर मरंगा में हुआ. कार्यक्रम में बैंक के प्रधान कार्यालय डीजीएम डीके पात्रा एवं मंडल कार्यालय पूर्णिया के मंडल प्रमुख अमित कुमार राउत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बियाडा के डीजीएम शिव कुमार, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन रूपेश कुमार, उद्योग विभाग के अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न शाखाओ के प्रबंधकों के अलावा मुख्य प्रबंधक ज़ीशान अहमद, मनोज ठाकुर, अमित कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों से जुड़ना और बैंक के विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने वाले एमएसएमई उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना था. प्रतिभागियों ने बैंक द्वारा दी गयी प्रासंगिक वित्तीय जानकारी एवं सीधे संवाद की पहल की सराहना की. वहीं कार्यक्रम में करीब दो सौ से अधिक प्रतिष्ठित एमएसएमई इकाइयों के ग्राहकों ने भाग लेकर संभावित व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की. बैंक की डिजिटल सेवाओं का प्रदर्शन कर डिजिटल बैंकिंग समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया. जबकि पचास से अधिक उच्चस्तरीय मौजूदा एमएसएमई प्रमोटर्स से चर्चा कर संभावित व्यावसायिक साझेदारी की संभावनाओं को तलाशा गया. उक्त आउटरीच कार्यक्रम से 211 संभावित लीड्स प्राप्त हुए. जिनका संभावित व्यवसायिक मूल्य करीब 110.00 करोड़ है. यह मजबूत सामुदायिक भागीदारी और व्यावसायिक संभावनाओं का प्रतीक है. बैंक के इस पहल को स्थानीय व्यावसायिको में काफी उत्साह देखा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version