केनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय द्बारा मुहर्रम समापन के अवसर पर रविवार को ताजिया एवं निशान जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर इस्लामिक धार्मिक ध्वज के बैनर तले मातमी धुन पर कई नुमाईशी खेलों का प्रदर्शन किया. लोगों ने हाय हुसैन-हाय हुसैन का नारा लगाते हुए अपने गम का इजहार किया. बिथनोली पूरब पंचायत के सबूतर गांव एवं बिथनोली पश्चिम पंचायत के मगरिबी टोल, ख्वाजा नगर, झंडा चौक, बैरगाछी, अमचुरा, बनभाग चूनापुर, गनेशपुर आदि स्थानों पर भव्य जुलूस निकाला गया. उससे पहले सुबह आशुरे की नमाज अदा किया गया. मदरसा गौसिया रिजविया में हजरत मौलाना हसनैन रजा एवं दूसरे स्थान पर हजरत हाफिज नोमान की इमामत में नमाज अदा की गयी. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर केनगर प्रखंड क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तैनात शशस्त्र पुलिस बल मुहर्रम जूलूस में तैनात रहे. वहीं प्रशासन के सहयोग में मो० शरीयत, मो० अख़लाक़, मो० शाहिल उर्फ बबलू, सरपंच प्रतिनिधि मो मंटू, मो फिरोज, मो खुर्शीद, मो दाऊद, मो इंतियाज मो अनवर, मो तनवीर, मो नजाम आदि ने सक्रिय रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखा. जुलूस लाइसेंस धारी मो परवेज, मो फटकन, मो इजहार, मो अलीहसन, मो महमूद जुलूस के साथ चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें