हाट, बाट व सैरात से नगर निगम को मिला डेढ़ करोड़ का राजस्व

निगम की बंदोवस्ती प्रक्रिया पूरी

By AKHILESH CHANDRA | March 19, 2025 6:04 PM
feature

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए के लिए निगम की बंदोवस्ती प्रक्रिया पूरी

शहर के हाट, पार्किंग स्थल और वध शालाओं की हुई बंदोबस्ती

बंदोबस्ती में हर तीन साल पर होता है करीब 10 फीसदी का इजाफा

सैरातों की की बंदोबस्ती लेने में कई पुराने संवेदकों ने मारी फिर बाजी

शहर के ऑटो स्टैंडों से निगम को हुई सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नगर निगम के सैरातों में सबसे अधिक शहर के ऑटो स्टैंडों से राजस्व की प्राप्ति होती है. शहर में बस स्टैंड, गिरजा चौक पर तीन जगह, लाइन बाजार के बिहार टॉकीज मोड़, कटिहार मोड़, गुलाबबाग के जीरो माइल के नजदीक तीन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनना है. इसमे से कई जगह स्टैंड का निर्माण हो चुका है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इन ऑटो स्टैंडों की बंदोबस्ती 76 लाख 10 हजार में हुई है. विभागीय जानकारों के अनुसार, लाइन बाजार में बिहार टॉकीज मोड़ स्थित मुख्य ऑटो पड़ाव 2 लाख 59 हजार में बंदोबस्ती हुई है. इसी तरह जिला परिषद अतिथि गृह से लाइन बाजार पार्किंग स्थल 4 लाख 6000 रुपये में बंदोबस्ती हुई है. जबकि जिला स्कूल रोड खीरु चौक के नजदीक पार्किंग 80 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई है. गौरतलब है कि शहर में ऑटो की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे बड़ी संख्या में लोग अपनी जीविका चलाते हैं. इस लिहाज से ऑटो स्टैंड के जरिये निगम ने अपने राजस्व में वृद्धि की है.

हाटों की बंदोवस्ती से भी बढ़ा निगम का राजस्व

इसी क्रम में हाटों की बंदोवस्ती भी की गयी. इसमें अकेले खुश्कीबाग हाट की बंदोवस्ती 28 लाख 42 हजार 100 रुपये में बंदोवस्ती की गयी. इसी तरह भट्ठा बाजार हाट की 5 लाख 29 हजार रुपये में बंदोबस्ती हुई है. यदि वध शाला की बात करें तो मधुबनी वधशाला 41 हजार रुपये और भट्ठा बाजार वधशाला की बंदोबस्ती 38 हजार 200 रुपये में हुई है. निगम क्षेत्र के सेरातों की बंदोबस्ती 2025-26 के लिए हुई है. जानकारी के मुताबिक बंदोबस्ती में हर तीन साल पर करीब दस फीसदी का इजाफा होता है. इस बार पिछले साल की तरह ही डाक रखा गया था. नियमानुसार, बंदोवस्ती के एवज में निगम द्वारा कई सुविधाएं दी जाती हैं.

ऑटो स्टैंडों पर बहाल की जाएं सुविधाएं

शहर के कई ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि उनलोगों से रोजाना 15 रुपये टैक्स तो लिया जाता है लेकिन बदले में सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती हैं. जिला ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम उर्फ लड्डू ने बताया कि शहर में ऑटो स्टैंडों का निर्माण काफी लेट लतीफी से हो रहा है. उन्होंने शहर में ऑटो स्टैंडों का निर्माण जल्द ही कराने की मांग की है और कहा है कि नियमानुसार निगम की ओर से सभी ऑटो स्टैंडों पर पेयजल, शौचालय और यूरिनल की व्यवस्था की जानी चाहिए.

आंकड़ों पर एक नजर

2 लाख 59 हजार की आय बिहार टॉकीज मोड़ ऑटो पड़ाव से हुई

80 हजार रुपये का रेवन्यू जिला स्कूल रोड पार्किंग स्थल का आया

5 लाख 29 हजार रुपये का राजस्व शहर के भट्ठा हाट से आया

कहते हैं सिटी मैनेजर

पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर नगर निगम पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version