मुन्ना भाई का नामांकन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ने किया रद्द, तीन महीने पहले CBI ने किया था गिरफ्तार

Purnea News: कॉलेज के नये प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने मुन्ना भाई के नामांकन को कैंसिल कर पूर्ण रूप से इस मामले को विराम दे दिया है. प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि 2024 बैच की एप्रन सेरेमनी भी हो गयी है. ऐसे में आरोपित छात्र के नामांकन का कोई मतलब नहीं रह गया था.

By Paritosh Shahi | March 5, 2025 8:50 PM
an image

Purnea News: करीब तीन महीने पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के हत्थे चढ़े छपरा के मुन्ना भाई का नामांकन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया ने रद्द कर दिया है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (National Medical Commission) के निर्देश पर सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) पूर्णिया प्रशासन ने यह कार्रवाई की. इस संबंध में जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि सीबीआई की जांच रिपोर्ट में नीट यूजी परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला साबित होने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आज पांच मार्च को पत्र जारी कर उक्त छात्र के नामांकन को रद्द किया गया है.

क्या था मामला

नीट यूजी द्वारा एमबीबीएस 2024 बैच के लिए चयनित होने के बाद उक्त छात्र पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए आया था. नामांकन के वक्त दस्तावेजों की जांच में एडमिट कार्ड पर चिपकायी गयी तस्वीर से उसके चेहरे का मिलान नहीं हो रहा था. साथ ही शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में भी त्रुटि थी. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि अयोग्य छात्र ने डमी परीक्षार्थी बैठाकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. उस छात्र से शपथपत्र लेकर उसकी नामांकन प्रक्रिया फ्रीज की गयी. इसके साथ ही बीसीइसीइ को इस बारे में सूचित कर दिया गया. बीसीइसीइ ने सीबीआइ को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद सीबीआइ ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त छात्र के खिलाफ वारंट इश्यू किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

कॉलेज प्रशासन ने अधिकारी को भेजा था दिल्ली

बीते 23 नवंबर को मुन्ना भाई को छपरा स्थित उसके घर से सीबीआइ अपने साथ ले गयी थी. इस बीच मुन्ना भाई द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नामांकन के दौरान समर्पित किये गये उसके प्रमाणपत्रों को सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा मांग किये जाने के पश्चात सभी कागजातों को सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अपने अधिकारी को दिल्ली भेजा था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: वेलेंटाइन डे पर गुलाब देकर बनाई रील, नौकरानी के आने के बाद से बढ़ा मतभेद, कर दी हत्या

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version