ईद-उल-अजहा: इबादत की रस्म के बाद अता की गई नमाज, मांगी गईं दुआएं

मांगी गईं दुआएं

By AKHILESH CHANDRA | June 7, 2025 6:22 PM
an image

पूर्णिया में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद-उल-अजहा

ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई नमाज

इस मौके पर पारम्परिक परिधानों से सजे लोगों ने गले मिलकर न केवल बधाइयां दी बल्कि एक-दूजे की तरक्की के लिए दुआएं भी मांगी. इस अवसर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी भागीदारी निभायी और सौहार्द का माहौल बनाया. खास कर बच्चों का उत्साह चरम पर था. इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जहां अलग-अलग दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी वहीं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल भी तैनात किए गये थे.

बकरीद को लेकर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

पूर्णिया. जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर पूरे जिले में एहतियात बरतते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. वैसे, पहले ही इसके लिए एक तरफ जहां जिले के सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया था वहीं सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखंड के अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी का निर्देश था . बकरीद के दौरान किसी तरह की अशांति और दुर्व्यस्था उत्पन्न न हो इसके लिए अधिकारियों को खास तौर पर हिदायत दी गई थी. इधर, ईद-उल-अजहा की नमाज के दौरान सदर अस्पताल स्थित ईदगाह और खजांची जामा मस्जिद के आस पास भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version