अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में डायन बताकर दबंग पड़ोसियों द्वारा महिला के साथ मारपीट किये जाने तथा महिला पर पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने के प्रयास किये जाने के मामले में एक आरोपित को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मो सजीम उर्फ नाजीम उम्र 65 वर्ष साकिन दलमालपूर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 17 जुलाई 2024 को अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपूर गांव की पीड़ित महिला ने 24 नामजद व 30-35 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड सं 272/24 के तहत डायन प्रताड़ना अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना 17 जुलाई 2024 की सुबह करीब नौ बजे की थी. आरोप है कि उसके अड़ोस पड़ोस दर्जनों लोगों ने उसके आंगन में घुस कर उसे डायन कह कर गालीगलौज व अभद्र व्यवहार किया. बेरहमी से मारपीट की. उस पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. पड़ोसियों का आरोप था कि गांव के एक बच्चे को अपनी जादू टोना से मार दिया है. जबकि उक्त बालक पूर्व से किसी गंभीर रोग से ग्रसित था और बीमारी से उसकी मौत हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मो सजीम उर्फ नाजिम साकिन दलमालपूर, थाना अमौर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें