एनडीए की सरकार में हुआ चौमुखी विकास: विधायक

विधायक बोले

By AKHILESH CHANDRA | July 26, 2025 7:09 PM
an image

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने गुलाबबाग राममोहनी चौक सिक्स लेन सड़क से भाया नेपाली पट्टी चौथमल के घर तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क विधायक निधि से बनेगी. इस अवसर पर वार्ड पार्षद विलास चौधरी भाजपा बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने श्रीफल तोड़े. नागरिकों ने नाला निर्माण का भी विधायक से आग्रह किया. दूसरी ओर विधायक श्री खेमका ने दीवानगंज अंतर्गत दुर्गा मंदिर और प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विधायक निधि से निर्मित पक्कीकरण कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला पार्षद एवं एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया में चौमुखी विकास हुआ है. एनडीए की सरकार ने वृद्धजन दिव्यांग विधवा पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर1100 कर दी है. उपभोक्ता के लिए बिजली बिल में बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली कर दी गई है. सरकार की कल्याणकारी योजना से कलाकार, पत्रकार एवं श्रमिक लाभान्वित हुए है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने हर घर तक विकास की योजनाएं पहुंचाई है.. कार्यक्रम में पवन सहनी पानो देवी चंदन पासवान बिजय माझी जय किशन साह मुन्ना ठाकुर धीरज सिंह पप्पू कामत संजय चौधरी भोला रक्षित पवन ठाकुर बीरेंद्र सिंह अनिल महलदार शशि चौधरी बिमल मंडल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version