पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग के पोलोग्राम रोड स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे नगर सरकार से स्कूल वाली सड़क पर नजर-ए-इनायत के लिए गुहार लगा रहे हैं. बच्चों की विनती है कि एक बार इधर भी जाए नजर क्योंकि बच्चों को सड़क की दरकार ज्यादा है. दरअसल, गुलाबबाग के मुख्य सड़क से निकल कर विभिन्न मुहल्लों तक जाने वाली सड़क पर बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है और परेशानी तब और बढ़ जाती है जब जर्जर सड़क के किसी गड्ढे में बच्चों के पैर चले गये या फिसल गये. पूछे जाने पर कई लोगों ने बताया कि यह सड़क बनने की प्रक्रिया में है पर बच्चों का कहना है सड़क जल्द बन जाए ताकि उनके पैर सलामत रह पाएं.
संबंधित खबर
और खबरें