बायसी. बायसी प्रखंड के प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के अध्यक्ष प्रखंड अतर्गत चरैया पंचायत के बंगरोरा निवासी नीरज यादव और उपाध्यक्ष मीनापुर पंचायत के बैरिया निवासी शकीलुर्र रहमान बनाये गये. इनके अलावे सदस्य पद के लिए हटगाछी गांव के सूर्य नारायण सिंह, अमीरगंज गांव के विक्रम बोसाक, भुतहा गांव के संतोष शर्मा, बखरिया गांव के दीपक यादव, बायसी बाजार के प्रकाश कर्मकार, अरुण कुमार ठाकुर, प्रिंटर बोसाक, विशाहरी गांव के मजहर आलम, ग्वालगांव के अभिमन्यु यादव, कौवा नगर पानी सदरा के मोहम्मद शाहिद रजा, मंडेल गांव के फैजान अशरफ, बायसी टोला के शरवरी खातून एवं बैरिया गांव के अरुण शर्मा शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें