एनएच 31 डांगराहा पुल के पास बोल्डर देने में लापरवाही, दुर्घटना की आशंका

दुर्घटना की आशंका

By Abhishek Bhaskar | July 10, 2025 7:08 PM
an image

बायसी. एनएच 31 डांगराहा पुल के पश्चिम पार की दक्षिण तरफ बारिश के पानी से सड़क किनारे बने गड्ढे को बंद करने के लिए एनएच की ओर से उसमें बोल्डर डाला गया है. जबकि उस जगह पर सड़क की ढाल 120 मीटर है . ग्रामीण मोहम्मद अफसर आलम का कहना है कि गड्ढे को भरने के लिए बोल्डर एक तरफ से बिछाना था. मगर वहां बोल्डर बिछाने के बदले ट्रक से बोल्डर लाकर सिर्फ डाल दिया गया है.यदि एक भी बोल्डर वहां से लुढ़क गया तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. वहां सड़क की ढाल इतना ज्यादा है कि सड़क से उतरने के लिए सीढ़ी बनायी गयी है . बिना सीढ़ी के सहारे सड़क से नहीं उतरा जा सकता है. ग्रामीण मसूद आलम का कहना है कि सड़क किनारे गांव है . वहां अक्सर बच्चे खेलते रहते है .किसी भी तरह एक भी पत्थर सड़क से गिर गया तो वह सीधे नीचे आ जाएगा. उन लोगों को अपने बच्चे की हर हमेशा चिंता बनी रहती है. ग्रामीण अयूब आलम, तहसीर सोहेल अहमद, तहजीब आलम, अताउररहमान, जहांगीर आलम, रफीकुल समेत सैकड़ो लोगों ने एनएच से बोल्डर को पुनः बिछाने की बात कही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version