पूर्णिया में गर्मजोशी के साथ नव वर्ष का स्वागत, खूब की मौज मस्ती, मचा खूब धमाल

खूब की मौज मस्ती

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:32 PM
an image

न्यू ईयर का जश्न

——————–

सर्द हवाओं पर भारी पड़ा युवाओं का जोश, मस्ती में हुए लोग मदहोश

पिकनिक स्पॉट बना काझा कोठी, पार्क और ध्रुव उद्यान में भी हुई मस्ती

मंदिरों में दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड, पूर्णिया सिटी में लगा जाम

——————

सतरंगी रोशनी वाले पटाखों के धमाकों के साथ आखिरकार सर्द हवाओं से सनी कंपकपाती रात खत्म हुई और पूर्णिया ने नये साल का खैरमकदम किया. सर्द हवाओं पर जश्न का जोश भारी पड़ गया और फिर शुरू हो गई मौज-मस्ती जिसमें युवाओं ने जमकर धमाल मचाया. इसके साथ ही शुरु हो गया जश्न का दौर जिसमें न तो उम्र की कोई सीमा रही और न ही वक्त का कोई बंधन. सबके सब झूमते-गाते नजर आए, खूब मस्ती की…जो मिला उसी से सेलिब्रेट किया-हैप्पी न्यू इयर…! उधर, नये साल के पहले दिन लोगों ने कहीं मंदिरों में पूजा की तो कहीं गुरुद्वारा में मत्था टेका. किसी ने दुआएं की, किसी ने मन्नतें मांगी तो किसी ने अरदास किया. यही वजह है कि बुधवार को शहर और आसपास के मंदिरों, गुरुद्वारा और चर्च में काफी भीड़ जुटी.

ध्रुव उद्यान और काझा कोठी में दिखा रौनक का नजारा

पूर्णिया. जिला मुख्यालय से दस किमी. दूर काझा कोठी और शहर के ध्रुव उद्यान में रौनक का नजारा दिखा. दोनों ही पिकनिक स्पॉटों पर युवाओं ने जमकर नये साल का जश्न मनाया और मौज-मस्ती की. कोई गा रहा था तो कोई नाच रहा था, तो कोई उछलकूद मचाने में मगन था. क्या बच्चे और बूढ़े… किसी पर भी फिजां में पसरी ठंड का असर नहीं दिखा. बूढ़े-बच्चे, जवान और महिलाएं सबके सब नये साल की खुशी में झूम रहे थे. सुबह से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. खास बात यह दिखा कि कई लोग पूरे परिवार के साथ आए थे. हालांकि युवकों की टोलियां भी कम नहीं थी पर अराजकता का कोई माहौल नहीं था. कोई डीजे म्यूजिक की धुन पर थिरक रहा था तो कोई बच्चों के संग बॉल खेल रहा था. महिलाएं लजीज व्यंजन बनाने में व्यस्त हो गईं थी। कुछ लोग ऐसे भी थे जो रेडिमेड व्यंजन लेकर पहुंचे थे और म्यूजिक की धुन पर थिरकते हुए खा-पी रहे थे. इधर, शहर का राजेन्द्र बाल उद्यान और टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित पार्क भी गुलजार रहा जहां लोग बच्चों के साथ पिकनिक के लिए पहुंचे हुए थे.

मंदिरों में देवी का दर्शन कर चढ़ाया गया चढ़ावा

पूर्णिया. नव वर्ष की पहली सुबह के साथ ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की आवाज गूंजने लगी. भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में देवी-देवताओं का दर्शन-पूजन से की. इस दौरान भक्तों ने अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी. इस दौरान देवी के जयकारों से साथ भक्त नववर्ष जीवन में खुशहाली लेकर आए की कामना करते दिखे. पूर्णिया सिटी स्थित पुरणदेवी मंदिर और पूर्णेश्वरी काली मंदिर में पौ फटने से पहले ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. दस बजते बजते सिटी में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि जाम का संकट पैदा हो गया. यहां दोपहर बाद तक पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था. इधर चूनापुर स्थित माता स्थान और केनगर के कामाख्या स्थान में दिन भर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा जबकि कसबा के गुप्त काली मंदिर में भी खूब भीड़ जुटी. कड़क ठंड की वजह से कई लोग अपने मोहल्ले के मंदिरों में ही दर्शन-पूजन कर घर लौट आए.

गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने किया अरदास

पूर्णिया. नव वर्ष पर पिकनिक पर जाने की बजाय सिख समाज का बड़ा तबका गुरुद्वारा पहुंचा जहां सबने मत्था टेका और अपने परिवार और देश की समृद्धि के लिए अरदास किया. शहर के गुरुद्वारा में बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. आने-जाने का सिलसिला पूरे दिन चला पर तमाम लोगों ने गुरुनानक देव से विनती की कि अपना शहर विकास की कतार में सबसे आगे खड़ा हो, हर घर-परिवार में खुशाहली आए और पूरे देश में शांति व सौहार्द का माहौल बना रहे . उधर, पूर्णिया सिटी स्थित गुरुद्वारा में भी लोग पहुंचे और मत्था टेक कर प्रार्थना की. गुलाबबाग के गुरुवचन सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव के दरबार में उनकी प्रार्थना अवश्य सुनी जाएगी.

विगत की विदाई संग देर रात हुआ आगत का स्वागत

———————————

2- पूर्णिया सिटी काली मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

4-काझा कोठी पार्क में सेल्फी लेते हुए

6- शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित सेल्फी लेती एक परिजन

8-मश्ती करते ग्रीन पार्क में बच्चे

10- काझा कोठी पार्क में पिकनिक मनाते हुए एक परिवार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version