भवानीपुर. निर्देशक प्रमुख नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना के आदेश के आलोक में चार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम ने रविवार को योगदान किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के चौधरी ने बताया कि रविवार को 4 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने योगदान किया है .जबकि बीते शनिवार को 6 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने योगदान किया था. रविवार को योगदान करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता में उपकेंद्र श्रीपुर मिलिक में सविता कुमारी, उपकेंद्र रघुनाथपुर में लक्ष्मी कुमारी ,उप स्वास्थ्य केंद्र महथवाचाप में रानी कुमारी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र शहीदगंज में प्रीति कुमारी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें