प्रतिनिध,कसबा. पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड के संझेली पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए नामांकन के पांचवे दिन खाता खुला है. गुरुवार को नामांकन के पांचवे दिन क्षेत्र संख्या 16 से समिति पद के लिए मो आदिल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वही गुरही पंचायत के वार्ड संख्या 4 के पंच सदस्य पद के लिए पांचवें दिन भी नामांकन के खाता नहीं खुला है. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि प्रखंड के क्षेत्र संख्या 16 में पंचायत समिति सदस्य नूरसवा खातून के निधन तथा गुरही पंचायत के वार्ड संख्या चार के पंच सदस्य मोरोडी ऋषि के निधन के बाद रिक्त पदों पर 9 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए 14 जून से 20 जून तक नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन के पांचवें रोज क्षेत्र संख्या 16 संझेली से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के रूप में मो आदिल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. वही गुरही से पंच सदस्य के लिए अब तक कोई नामांकन नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के कुल दो तथा पंच सदस्य के लिए एक एनआर कटवाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें